एक स्वस्थ शरीर हर प्रकार के काम करने में सक्षम होता है. जवानी में तो हर इंसान में जोश होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है, जो कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते है. ऐसे में उनकी शारीरिक शक्ति भी जवाब देने लगती है. शादी के बाद यदि इंसान पर दुर्बलता हावी हो जाए तो पत्नी भी खुश नहीं हो पाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे है, जो आपकी शारीरिक शक्ति में चार चाँद लगा देगा. यह एक आयुर्वेदिक उपाए है, जिसे करने से आपकी पौरुष शक्ति में बढ़ोतरी होगी. mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe..
अश्वगंधा का चूर्ण और दूध-
अश्वगंधा का चूर्ण दूध के साथ लेने से आपका शरीर हष्ट-पुष्ट बनता है. ऐसा करने से पुरुषों का वीर्य (Sperm) ताकतवर बनाता है. यह उपाय वीर्य की संख्या को भी बढ़ाने में भी काफी मददगार है. यह एक प्रकार से कामोत्तेजक (Stimulator) की भूमिका निभाता है. सबसे खास बात, शरीर पर इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. यह मिश्रण आपकी एजिंग को रोकने का भी काम करता है. इसके अलावा आपकी उम्र को भी बढ़ाता है. इसके विधिवत सेवन से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में बढ़ोतरी होती है. (mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe)
यस लाफ यस की खोज, कैसे करें लड़कियों को Kiss, विडियो
दूध, केला और देशी घी का सेवन-
mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe
आप सुबह नाश्ते में 1 केला, 10 ग्राम देशी घी के साथ खाकर ऊपर से दूध पी लें. फिर दोपहर के बाद 2 केले, लगभग 30 ग्राम खजूर, 1 चम्मच देशी घी खाकर ऊपर से दूध कर सेवन करें. यह उपाए रोजाना करने से 'शरीर में वीर्य की मात्रा बढ़ती है.
जिन्दगी में नहीं देखा होगा, हॉट गर्ल का डबल मीनिंग विडियो
रात में सोने से पहले दूध का सेवन करें-
mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe
सुहागरात को पत्नी अपने पति के लिए दूध का ग्लास लेकर आती है. यह हम फिल्मो में देखते है, लेकिन वास्तविक जीवन में ऐसा बहुत कम होता है. यदि आप 3 महीनों तक रोजाना रात को सोते समय दूध पीते है तो यौन शक्ति में बढ़ोतरी होती है. इससे औरतों और आदमियों में संभोग करने की इच्छा और कामशक्ति के साथ-साथ संभोग करने का समय भी बढ़ता है. साथ ही दूध में शहद मिलाकर पीने से पुरुष का वीर्य भी बढ़ता है. (mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe)
लड़कियों ने बताया अपने पहले सेक्स का अनुभव, विडियो
दूध में एरण्ड का तेल मिलाकर सेवन करें-
यदि आप 1 गिलास मीठे गर्म दूध में 25 ग्राम एरण्ड का तेल मिलाकर पीते है तो, इससे अण्डकोष की वृद्धि ठीक होती है. आपका अंडकोष मजबूत और तंदुरस्त रहता है.
mardana taqat badhane ke gharelu nuskhe-
नोट- कृपया आप ये सभी उपाए डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें, चूँकि सभी के शरीर के मापदंड और क्षमताएं अलग-अलग होती है. इसलिए बेहतर होता आप किसी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में ये आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाएँ.
यहाँ लगती है सेक्स की अदालत, विडियो
ऑरगैज्म की समस्या भूल जाएं, पहले से बेहतर चरम सुख पाएं
रानियों के लिए राजा-महाराजा ऐसे बढ़ाते थे मर्दाना ताकत
स्टेमिना के मामले में पुरुषों पर भारी पडती है महिलाऐं
1 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete