उड़द की दाल
आयुर्वेद के इस दूसरे उपाय के अनुसार उड़द दाल भी गंजेपन से छुटकारा दिलाती है। इसके लिए आप उड़द की बिना छिलके वाली दाल का इस्तेमाल करें। इस दाल को उबाल कर पीस लीजिए

रात को लगाए
इसे आपको रात को सोने से पहले एक लेप की भांति ही बालों की जड़ों में लगाना है। फिर रात भर इसे बालों में लगा रहने दें और सुबह धो लें। इस लेप के कारण कपड़े गंदे न हों, इसके लिए सिर पर तौलिया बांध लें। ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करने से बाल दोबारा उगने लगते हैं और गंजापन कम हो जाता है।
0 Comments