बाल होंगे काले
इस प्रयोग से बाल कुदरती रूप से काले भी हो जाते हैं। तो यदि किसी को बालों के सफेद होने की परेशानी है, तो वह इस उपाय का उपयोग कर सकता है।
हरा धनिया
हरा धनिया पौष्टिक गुणों से भरपूर तो है ही, लेकिन ये गंजेपन को कम कर सकता है यह नहीं जानते होंगे आप। हरे धनिये के इस्तेमाल से गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए आप इसका पेस्टआ बनाकर सिर के उस हिस्सेम में लगाइए जहां से आपके बाल उड़ गए हैं। आपको इसमें कैसा भी अन्य पदार्थ मिलाने की जरूरत नहीं है।
0 Comments