आंवला, ब्राह्मी तथा भृंगराज
आयुर्वेद की नजर में सर्वश्रेष्ठ हैं आंवला, ब्राह्मी तथा भृंगराज। इन तीनों के उपयोग से ना केवल गंजापन, बल्कि कई सारे रोगों का इलाज किया जाता है। लेकिन जब गंजेपन को कम करने के बात है, तो इसकी विधि भी जान लीजिए।
बालों में लगाएं
इसके लिए आप इन तीनों को एक साथ मिलाकर पीस लें। फिर इस मिश्रण को लोहे की कड़ाही में फूलने के लिए रखना चाहिए और सुबह के समय में इसको मसल कर लेप बना लेना चाहिए। इसके बाद इस लेप को 15 मिनट तक बालों में लगाएं। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं।
0 Comments